'साथ निभाना साथिया' एक्ट्रेस लवलीन कौर सुसन ने की सगाई
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में परिधि का किरदार निभाने वाली इस हसीना ने बेंगलुरु के बिजनेसमैन कौशिक कृष्णामूर्ति से पिछली रात सगाई कर ली
!['साथ निभाना साथिया' एक्ट्रेस लवलीन कौर सुसन ने की सगाई](https://static.spotboye.com/uploads/loveleen_6d13efd262a18e8f7f2e4f1c14964a56_thumbnail.jpg)
टीवी
एक्ट्रेस लवलीन कौर के फैन्स के खुशखबर है. जी हां, स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘साथ
निभाना साथिया’ में परिधि का किरदार निभाने वाली इस हसीना ने बेंगलुरु के बिजनेसमैन
कौशिक कृष्णामूर्ति से पिछली रात सगाई कर ली. ये सगाई एक टिपिकल साउथ इंडियन रीती
रिवाज़ से की गयी जहां लवलीन कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.
इस खुशखबर को खुद लवलीन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
बता दें, ये एक अरेंज-कम-लव
मैरेज है. लवलीन की भाभी ने पिछले साल उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप पर कौशिक से
मिलवाया क्योंकि उन्हें लगा कि ये उनके लिए एक परफेक्ट लड़का है. हमने लवलीन को
बधाई देते हुए जब उनके शादी के प्लान्स के बारे में पुछा तो उन्होंने कहा, “शुक्रिया,
फिलहाल मैं गुरुद्वारा में हूं. मैं आप से जल्द संपर्क करूंगी”.
![loveleen 2 loveleen 2](https://static.spotboye.com/uploads/loveleen_2_950085d281913087743efcb5d7aa6574_original.jpg)
लवलीन और कौशिक
![loveleen 3 loveleen 3](https://static.spotboye.com/uploads/loveleen_3_dd8e5a5874de7b2f6d78750cf745c100_original.jpg)
लवलीन और कौशिक का रोमांटिक फोटोशूट
दिलचस्प बात ये है कि कौशिक
को पहले पता नहीं था कि लवलीन एक एक्ट्रेस हैं. उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब
उन्होंने उनके बारे में गूगल किया. बता दें, लवलीन लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री का
हिस्सा रहीं हैं. वो टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं, क्या हुआ तेरा वादा, अनामिका और
कई सीरियल में नज़र आ चुकी हैं. उन्हें शो साथ निभाना साथिया ने घर-घर में मशहूर कर
दिया. इस शो में वो करीब 3 साल से काम कर रहीं हैं.
हमारी तरफ से इस प्यारे कपल
को सगाई की शुभकामनाएं.