गहरी होती जा रही है श्रीदेवी के मौत की गुत्थी, भारत से दुबई मंगाए गए पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स

इस मामले में ताज़ा जानकारी ये मिली है कि पब्लिक प्रोसिक्यूटर यानी लोक अभियोजक, श्रीदेवी की पोस्ट-मोर्टेम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है

770 Reads |  

गहरी होती जा रही है श्रीदेवी के मौत की गुत्थी, भारत से दुबई मंगाए गए पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स

श्रीदेवी के मौत की गुत्थी धीरे-धीरे गहरी होती जा रही है. इस मामले में ताज़ा जानकारी ये मिली है कि पब्लिक प्रोसिक्यूटर यानी लोक अभियोजक, श्रीदेवी की पोस्ट-मोर्टेम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है और इसे अनिर्णायक करार दे दिया है. मामले को और समझने के लिए भारत से श्रीदेवी की मेडिकल रिपोर्ट्स को मंगाया गया है.

कहा जा रहा है कि पब्लिक प्रोसिक्यूटर जानना चाहते हैं कि श्रीदेवी ने पहले कौन सी ट्रीटमेंट ली थी कौन-कौन सी सर्जरी करवाई थी ताकि वो ये समझ सकें कि एक्ट्रेस की मौत का इन सबसे कुछ कनेक्शन है या नहीं.

खबर ये भी है कि एक मेडिकल पैनल जिसमें टॉप, एक्सपर्ट और सीनियर डॉक्टर्स है वो श्रीदेवी के मौत की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. ये पैनल धीमी औपचारिकताएं को तेज़ करने में भी जुटे हुए हैं.

बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई. उनका शव दुबई के जुमेराह एमिरेट्स टावर्स होटल के रूम अपार्टमेंट नंबर 2201 में पाया गया. दुबई पुलिस प्रॉसिक्यूशन इस मामले की छानबीन कर रही है. श्रीदेवी के फ़ोन की जांच भी की जा रही है. उनके कॉल्स, इसएमएस और व्हाट्सएप को चेक किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का बयान भी दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि श्रीदेवी की मौत के संबंध में किसी भी तरह के आपराधिक षड्यंत्र का पता नहीं चला है और न ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जैसा पहले बताया जा रहा था.

Advertisement